ODI वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान… चैंपियन पर होगी धनवर्षा, उप विजेता टीम भी होगी मालामाल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में आयोजित होने वाले आगामी वनड वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा, जहां दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें अपनी किस्मत आजमाती हुई नजर आएंगी. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था यानी आईसीसी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट (World Cup Prize Money) में कुल 1 करोड़ डॉलर की इनामी राशि बांटेगा. भारतीय रुपये में यह लगभग 83 करोड़ है.

चैंपियन टीम को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 33.17 करोड़ दिए जाएंगे वहीं उप विजेता टीम पर भी धनवर्षा होगी. विश्व कप के फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप विजेता टीम लगभग 16.59 करोड़ रुपये लेकर अपने घर जाएगी. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को एक समान 6.63 करोड़ प्राइज मनी दी जाएगी. इसके अलावा ग्रुप स्टेज पर मैच जीतने पर टीमों को 33.17 लाख रुपये मिलेंगे.

टीम इंडिया के पास ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और उप विजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी. यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi) में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए अपने घर में आईसीसी टूर्नामेंट के सूखे को खत्म करने का यह सुनहरा मौका है. भारत ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी का कोई टूर्नामेंट जीता था.

भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी आगाज
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रही है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. विश्व कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करेगी. आईसीसी ने बुधवार को वर्ल्ड कप एंथम जारी किया. वर्ल्ड के मैच भारत में 10 अलग अलग मैदानों में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपने मुकाबले 9 वेन्यू पर खेलेगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *