‘मैं कुलदीप यादव को नहीं चुन सकता क्योंकि…’ पाकिस्तानी चीफ सेलेक्टर ने क्यों कहा ऐसा, जानिए

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे विश्व कप (World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम विश्व कप खेलने भारत आएगी. पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वॉड (Pakistan World Cup Squad) का ऐलान किया. इस दौरान इंजमाम ने भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की चयन को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसपर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार ठहाके लगाते हुए नजर आए.

पाकिस्तान टीम के उप कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. बावजूद उन्हें पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह दी गई है. इंजमाम से शादाब खान को वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर सवाल किया गया. एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि खराब प्रदर्शन के बावजूद शादाब को क्यों टीम में रखा गया है. हाल में संपन्न एशिया कप में भी शादाब विकेट के लिए जूझते रहे. शादाब के वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने से सभी हैरान हैं. एशिया कप में जहां एक ओर लेग स्पिनर शादाब खान विकेट के लिए तरसते रहे वहीं दूसरी ओर भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव विकेट पर विकेट झटकते रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

कुलदीप ने एशिया कप में पाक के खिलाफ किए थे 5 शिकार
कुलदीप यादव ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट अपने नाम किए. पत्रकार ने यही चीज इंजमाम से पूछा कि एक ओर जहां कुलदीप एशिया कप में सफल रहे वहीं शादाब का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा फिर भी उन्हें टीम में शामिल किया गया है. इसपर इंजमाम ने कहा, ‘ मेरे लिए समस्या यह है कि मैं कुलदीप यादव को सिलेक्ट नहीं कर सकता क्योंकि वह दूसरी टीम में हैं.’ इतना कहते ही प्रेस कांन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो गए.

पाकिस्तान 29 को न्यूजीलैंड से खेलेगा पहला वॉर्मअप मैच
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम दो वॉर्मअप मैच खेलेगी. पाक टीम पहला वॉर्मअप मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड से जबकि 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इसके बाद बाबर की सेना वर्ल्ड कप के मेन मुकाबले में 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *