MI के लिए रोहित ने ठोका दूसरा शतक, सिर्फ 5 खिलाड़ी ही मुंबई के लिए लगा सके सेंचुरी, सचिन समेत 4 खिलाड़ी लिस्ट में

आईपीएल 2024 का 29 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए शानदार शतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 105 रन की नाबाद पारी खेली. रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित शर्मा ने आईपीएल में दूसरा शतक करीब 14 साल बाद लगाया. इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ साल 2012 में सेंचुरी ठोकी थी. उन्होंने नाबाद 109 रन की पारी खेली थी. अब उन्होंने सीएसके के खिलाफ आईपीएल का दूसरा शतक लगाकर मुंबई के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. रोहित के अलावा सिर्फ 5 ही खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने मुंबई के लिए आईपीएल में शतक लगाया है.

एमआई के लिए सबसे पहला शतक सनथ जयसूर्या ने सीएसके के खिलाफ साल 2008 में लगाया था. उसके बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2011 में 100 रन की नाबाद पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने कोच्चि टसकर्स के खिलाफ खेली थी. सचिन और जयसूर्या के अलावा सूर्यकुमार यादव, लेंडल सिमंस और कैमरन ग्रीन ने भी एमआई के लिए शतक ठोका है. सूर्या ने 2023 में, सिमंस ने 2014 में तो वहीं, ग्रीन ने भी 2023 में ही सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *