IT ने जब्त की मायावती के पूर्व सचिव की 230 करोड़ की बेनामी संपत्ति


आयकर विभाग (Income Tax) ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस अफसर नेतराम की 230 करोड़ की ‘बेनामी’ संपत्ति जब्त की है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि विभाग ने दिल्ली, नोएडा, कोलकाता और मुंबई में कुल 19 अचल संपत्तियां जब्त की हैं.

अधिकारी ने बताया कि बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध कानून की धारा 24(तीन) के तहत विभाग की दिल्ली जांच इकाई ने नेतराम के खिलाफ जब्ती का अस्थायी आदेश जारी किया है. जब्त की गयी संपत्ति कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों तरह की है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के मुख्यमंत्री रहने के दौरान शीर्ष पदों पर रह चुके अधिकारी के ठिकानों पर पहली बार आयकर विभाग ने इस साल मार्च में छापा मारा था.

विभाग ने इन छापों में 1.64 करोड़ रुपये की नकदी, 50 लाख रुपये की मो ब्लां कलम और पांच महंगी एसयूवी की जब्ती की थी और नेत राम की 300 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात बरामद किए थे.

विभाग की दिल्ली इकाई ने बेनामी लेनदेन रोधी कानून के तहत मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *