IPL 2024: केकेआर ने मुंबई से छीनी जीती बाजी, वानखेड़े में 12 साल में पहली जीत, प्लेऑफ की रेस में लंबी छलांग…

आईपीएल 2024 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीमों का टॉपआर्डर बुरी तरह नाकाम रहा. केकेआर के आधे बैटर 57 रन बनने तक पैवेलियन लौट चुके थे तो मुंबई ने 71 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. गेंदबाजों के दबदबे वाले इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से तूफान भी आया. टिम डेविड ने भी अपना जलवा दिखाया. लेकिन आखिर में बाजी केकेआर के नाम रही, जिसने मुंबई इंडियंस को 145 रन पर रोक दिया. यह कोलकाता नाइटराइडर्स की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल में पहली जीत है. केकेआर ने यह मुकाबला 24 रन से जीता.

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला हुआ. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. उनके गेंदबाजों ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 169 के स्कोर पर रोककर इस फैसले को सही भी साबित किया. लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण मुंबई को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. केकेआर की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2012 के बाद पहली बार जीती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *