टेस्‍ट जिसकी दो पारियों में बने 8 शतक, एक 300+ का स्‍कोर, एक टीम के सभी प्‍लेयर ने की बॉलिंग

किसी एक क्रिकेट टेस्‍ट में सर्वाधिक कितने शतक बने हैं? क्रिकेट के ज्‍यादातर जानकारों का इसे लेकर अनुमान पांच या अधिक से अधिक छह शतक का होगा लेक‍िन इसका सही जवाब 8 शतक है. टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक दो टेस्‍ट ऐसे हुए हैं जिसमें दोनों टीमों के बैटरों ने कुल आठ शतक लगाए हैं. इसमे एक टेस्‍ट ऐसा है जिसकी पहली दो पारियों में ही बैटरों ने 8 शतक बना डाले थे, इसमें एक तिहरा शतक भी शामिल था.

वेस्‍टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच (West Indies vs South Africa) वर्ष 2005 में सेंट जोंस में हुए सीरीज के चौथे टेस्‍ट की पहली दो पारियों में दोनों टीमों के चार-चार बैटरों ने शतक जमाए थे. मेजबान इंडीज टीम की ओर से इस मैच में क्रिस गेल ने 317 रनों की पारी खेली थी.

दक्षिण अफ्रीका के स्मिथ, एबी, कैलिस व प्रिंस ने जड़े थे शतक
29 अप्रैल से 3 मई 2007 तक खेले गए इस टेस्‍ट में रनों का अंबार लगा था और गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए थे. मैच में ग्रीम स्मिथ की कप्‍तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ ने पहले ही विकेट के लिए 245 रन की साझेदारी कर विकेट को ‘बैटिंग पैराडाइज’ साबित कर दिया था. डिविलियर्स ने 114 और स्मिथ ने 126 रन बनाए थे. इन दोनों के आउट होने के बाद बोएटा डिपेनार और हर्शेल गिब्‍स ‍के रूप में अगले दो विकेट जल्‍दी गिर गए थे लेकिन इसके बाद जैक्‍स कैलिस (147)और एश्‍वेल प्रिंस (131)ने सैकड़ा जड़ते हुए टीम को 500 रनों के पार पहुंचा दिया था. इन दोनों बैटरों के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 588 रन (163 ओवर) बनाकर पारी घोषित कर दी थी. मार्क बाउचर (11) और शॉन पोलाक (13) नाबाद रहे थे. इंडीज टीम के 11 प्‍लेयर्स में से 8 ने बॉलिंग की थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *