IND vs PAK: बेमिसाल रिकॉर्ड, पाकिस्तान समेत 9 टीमों से वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारा भारत

भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप 2023 में धमाकेदार आगाज किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में उस ऑस्ट्रेलिया को हराया, जिसके नाम सबसे अधिक विश्व खिताब हैं. इसके बाद रोहित ब्रिगेड के निशाने पर आई अफगानिस्तान की टीम. इस मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तो इस मैच में ऐसा कत्लेआम मचाया, जैसे वो अफगानिस्तान से किसी पुरानी बात का बदला ले रहे हों.

यह तो रही वर्ल्ड कप में अब तक के भारतीय अभियान की, जिसमें टीम पूरी तरह कामयाब रही है. और अब बारी है भारत-पाकिस्तान मुकाबले की, जिसकी चर्चा महीनों पहले ही शुरू हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार यानी 14 अक्टूबर को मुकाबला होना है. यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. भारतीय क्रिकेटप्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि भारत अहमदाबाद में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने अजेय अभियान को कायम रखेगा.

भारत पर जीत पाकिस्तान के लिए सपना
टीम इंडिया ने पड़ोसी देश के खिलाफ अब तक वनडे वर्ल्‍ड कप में सात मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. लेकिन सिर्फ पाकिस्तान ही ऐसी टीम नहीं है, जो वर्ल्ड कप में भारत से कभी नहीं जीत सकी है. दुनिया में ऐसी 9 टीमें हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उतरीं तो जरूर लेकिन कभी जीत नहीं सकीं. पाकिस्तान के अलावा ऐसी दो टीमें तो मौजूदा वर्ल्ड कप में ही खेल रही हैं. ये दो टीमें हैं नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान.

केन्या के खिलाफ 4-0 का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को अब तक वर्ल्‍ड कप में हुए दोनों मैचों में शिकस्‍त दी है. अफगानिस्‍तान के खिलाफ भी भारत 2 मैच जीत चुका है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के अलावा 6 टीमें और ऐसी हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप में भारत को कभी नहीं हरा सकी हैं. इन टीमों में केन्या, आयरलैंड, यूएई, नामीबिया, बरमूडा और ईस्ट अफ्रीका शामिल हैं. केन्या के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 4-0 का  है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे खराब रिकॉर्ड
हम यहां टीम इंडिया के सबसे खराब रिकॉर्ड की बात भी कर लेते हैं. भारत को वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 13 बार भिड़े हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया 8 बार जीता है; लेकिन यह तो इतिहास है. सबको पता है कि इस बार हमने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.

यानी संकेत शुभ हैं; भारत धमाकेदार शुरुआत कर चुका है. उम्मीद है यह बेहतरीन प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को भी जारी रहेगा और हम पडोसी देश को वर्ल्ड कप में आठवीं बार हराने का रिकॉर्ड बनाएंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *