677 करोड़ कमाने वाली Gadar 2 को Naseeruddin Shah ने बताया हानिकारक, सुनकर अनिल शर्मा ने खोला मुंह, बोले- अगर..

नसीरुद्दीन शाह हाल के दिनों में फिल्मों में अभिनय के जरिए तो नहीं लेकिन विवादित बयानों के जरिए जरूर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कश्मीर फाइल्स के साथ- साथ गदर 2 के खिलाफ भी अपनी बयानबाजी की है जिसके चलते कई लोगों को उनकी बात रास नहीं आई. इसी बीट गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने सनी देओल अभिनीत फिल्म की आलोचना करने के लिए नसीरुद्दीन शाह के बयान के खिलाफ अपना मुंह खोला है.

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर गदर 2 ने 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने 1 माह में अब तक बॉक्स ऑफिस पर भारत में 677 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है. इसके बावजूद नसीरुद्दीन शाह ने गदर 2 को प्रतिगामी (regressive) और अंधराष्ट्रवादी (jingoistic) बताया है. अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शाह पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा, ‘मैंने नसीर साहब का वो कोट पढ़ा. इसे पढ़कर मैं हैरान रह गया. नसीर साहब मुझे अच्छे से जानते हैं और वो ये भी जानते हैं कि मैं किस विचारधारा से हूं. मैं हैरान हूं कि वो ‘गदर 2′ के बारे में ऐसी बातें कह रहे हैं.’

गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने आगे कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि गदर 2 किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है. न ही ये किसी देश के खिलाफ है. गदर अपने आप में एक ऐसी फिल्म है जो देशभक्ति से भरपूर है. यह अगली कड़ी का हिस्सा है. यह एक प्रॉपर मसाला फिल्म है, जिसे लोग सालों से देखते आ रहे हैं. तो मैं नसीर साहब से कहना चाहूंगा कि एक बार गदर 2 देखने के बाद वो अपना बयान जरूर बदल देंगे.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *