“2019 में  92600 अफगान शरणार्थी स्वदेश लौटे” 

काबुल।  संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय आव्रजन संगठन (आईओएम) ने मंगलवार को कहा कि इस जनवरी से पड़ोसी देशों -पाकिस्तान और ईरान- से 92,600 से अधिक अफगान शरणार्थी अपने घरों को लौट आए हैं।

आईओएम के आंकड़े के मुताबिक, ईरान और पाकिस्तान से पहली जनवरी से अबतक कुल 92,698 अफगान शरणार्थी घर लौट आए हैं।

उधर समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कथित तौर पर कुल 88,689 अफगानी ईरान से अपने घरों को लौट आए हैं, क्योंकि स्थानीय मुद्रा की कीमत और रोजगार के विकल्प में कमी आई हैं।

इसी अवधि के दौरान अतिरिक्त 4,182 अफगानी पाकिस्तान से अपने घरों को लौटे हैं। शरणार्थियों से संबंधित अफगान मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, इसके पहले 2018 में 849,000 से अधिक अफगान शरणार्थी या तो अफगानिस्तान लौटे थे, या उन्हें अफगानिस्ता को सौंप दिया गया था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *