2010 से एचआईवी मामलों में 16 फीसदी की गिरावट : यूएनएड्स


संयुक्त राष्ट्र (united nation) ने मंगलवार को कहा कि एचआईवी (HIV) की वजह से होने वाली मौतों की संख्या घटकर पिछले साल सात लाख 70 हजार हो गई, जो साल 2010 के मुकाबले तकरीबन 33 फीसदी कम है।

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि इस बीमारी के उन्मूलन के वैश्विक प्रयास अवरुद्ध हो रहे हैं क्योंकि वित्तपोषण बंद हो रहा है। यूएनएड्स ने अपनी वार्षक रिपोर्ट में कहा कि एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल तकरीबन 3.79 करोड़ लोग एचआईवी से संक्रमित हैं। इनमें से 2.33 करोड़ लोगों की ‘एंटी रेट्रोवाइरल’ थेरेपी तक पहुंच है।

1990 के दशक के मध्य में एड्स ने भयंकर महामारी का रूप ले लिया था। तब से इस रोग की रोकथाम में हुई प्रगति को सामने रखते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में इस रोग से 8,00,000 मारे गये थे जो पिछले साल घटकर 7,70,000 हो गये।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *