12वां विश्व हिंदी सम्मेलन का समापन, विदेश मंत्री बोले- हिंदी को विश्व की भाषा बनाना लक्ष्य

फ़िजी (नांदी), १७ फ़रवरी : शुक्रवार को 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन का समापन हो गया। समापन समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उम्मीद जताई है कि विश्व हिंदी सम्मेलन आने वाले समय में हिंदी का महाकुंभ बनेगा और हिंदी को विश्व भाषा बनाने में लगे हिंदी प्रेमियों को महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराएगा। जयशंकर ने सम्मेलन के समापन समारोह में यह भी कहा कि हिंदी को विश्व भाषा बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ज़रूरी है कि सभी हिंदी प्रेमी मिलजुल कर काम करें।

ग़ौरतलब है कि फ़िजी के इस प्रमुख शहर में 15 से 17 फ़रवरी तक तीन दिन चले सम्मेलन में तीस से अधिक देशों के एक हज़ार से अधिक हिंदी विद्वानों व लेखकों ने भाग लिया। समापन समारोह में फ़िजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद भी मौजूद थे और उन्होंने सम्मेलन को फ़िजी के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सितवेनी रबूका के नेतृत्व वाली सरकार देश में हिंदी को मज़बूत करने के लिए सभी संभव कदम उठा रही है।

इससे पहले जयशंकर ने फिजी सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस मौक़े पर फिजी के उप प्रधानमंत्री विमान प्रसाद ने कहा कि विश्व ¨हिंदी सम्मेलन जितना बड़ा आयोजन आज तक फिजी में नहीं हुआ था। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। विमान प्रसाद ने कहा कि भारत आज विश्व का नेतृत्व कर रहा है। खासतौर पर विकासशील देशों का भारत सबसे बड़ा नेता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जयशंकर के नेतृत्व में भारत लगातार वैश्विक मंच पर अपने नेतृत्व को स्थापित कर रहा है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन पर कहा कि हिंदी को विश्व की भाषा बनाना ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए सबको मिलजुलकर काम करना होगा। विश्व हिंदी सम्मेलन को हिंदी के महाकुंभ के तौर पर स्थापित करने के लिए हम प्रयासरत हैं। विश्व हिंदी सम्मेलन को भाषा के लिए एक वैश्विक नेटवर्किंग मंच बनाने का भी लक्ष्य है।

इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात प्रतिवेदन में की गई कि मारीशस के विश्व हिंदी सचिवालय को बहुराष्ट्रीय संस्था के रूप में विकसित करने और प्रशांत क्षेत्र सहित विश्व के अन्य भागों में इसके क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता है। साथ ही हिंदी के विकास के लिए जनभागीदारी की अपेक्षा भी की गई। तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन में विश्व के करीब 50 देशों से 1000 हिंदी प्रेमियों ने हिस्सा लिया। विदेश मंत्री जयशंकर ने फिजी की राजधानी सुवा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की भी स्थापना की।

-डॉ. शाहिद सिद्दीक़ी, Follow via Twitter @shahidsiddiqui

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *