हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार से ईडी कर सकती है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार को अवैध खनन से संबंधित धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) में पूछताछ के लिए तलब किया। उन्हें आज यानि सोमवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। सीएम सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी अपने रांची अंचल स्थित कार्यालय में पूछताछ कर सकती है।

झारखंड में चल रहे व्यापक अभियान के तहत ईडी ने पंकज मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जो विधानसभा क्षेत्र बरहेट से मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, मिश्रा ने पूछताछ के दौरान अभिषेक प्रसाद का नाम लिया और कुछ अहम बातों का खुलासा किया है। जिसके बाद ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार को तलब किया। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

विशेष पीएमएलए अदालत ने उन्हें छह-छह दिनों के लिए दो बार ईडी की हिरासत में भेजा था। इस बीच, ईडी की कई टीमों ने साहेबगंज में तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप एक अंतर्देशीय जहाज एम.वी. इन्फ्रालिंक-III सीज किया गया। ईडी ने बुधवार को कहा था, ‘झारखंड में अवैध खनन, जबरन वसूली आदि को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 26 जुलाई को तलाशी के दौरान एक अंतर्देशीय पोत एमवी इंफ्रालिंक- III, पंजीकरण संख्या डब्ल्यूबी 1809 को जब्त कर लिया है।’

एजेंसी ने आगे कहा, ‘उक्त अंतर्देशीय पोत साहेबगंज के सुकरगढ़ घाट से बिना परमिट के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। इसे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के इशारे पर पंकज मिश्रा और अन्य के साथ मिलकर अवैध रूप से खनन किए गए स्टोन चिप्स/ स्टोन बोल्डर्स के परिवहन के लिए संचालित किया जा रहा था।’ एजेंसी ने आगे खुलासा किया कि जहाज की अनुमानित लागत लगभग 30 करोड़ रुपये होगी।

ईडी ने कहा, ‘इससे पहले बिष्णु यादव और पवित्रा यादव द्वारा संचालित मां अंबा स्टोन वर्क्स के दो अवैध रूप से संचालित स्टोन क्रशर के साथ-साथ मौजा मझीकोला, साहेबगंज में पाए गए तीन एचवाईवीए ट्रकों को बिना किसी खनन चालान के अवैध रूप से खनन किए गए स्टोन चिप्स / बोल्डर ले जाने से पहले फ्रीज किया गया था। ईडी ने 25 जुलाई को तलाशी अभियान चलाया था।’

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *