संजय राउत की पेशी आज, ED दफ्तर की सुरक्षा बढ़ी

मुंबई, 1 अगस्त। पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए शिवेसना नेता संजय राउत को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। खबर है कि सुबह 11.30 बजे प्रवर्तन निदेशाल उन्हें कोर्ट के सामने पेश कर सकता है। इससे पहले उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को लंबी पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार किया था।

लगभग 9 घंटों की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत को हिरासत में ले लिया। इसके बाद संजय राउत भगवा कपड़ा लहराते हुए अपने घर से बाहर निकले और वहां मौजूद शिव सैनिकों का आभार प्रकट किया।

वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत लोगों को मार-पीटकर बनाए जा रहे हैं। ये सिर्फ महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन महाराष्ट्र और शिवसेना कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं और पार्टी भी नहीं छोड़ेगा। 

इस बीच शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा कि हम ईडी या सरकार के सामने नहीं झुकेंगे। हम शिवसेना के लिए लड़ते रहेंगे। हमें उन पर गर्व है, उन्हें महाराष्ट्र की जनता का पूरा समर्थन है। 

इस दौरान संजय राउत ने ट्वीट किया कि, झूठी कार्रवाई..झूठा सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा. मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा. महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी। इतना ही नहीं, शिवसेना नेता की तरफ से पार्टी का चिन्ह भी ट्वीट किया गया।

मालूम हो कि साल 2018 में म्हाडा ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ एफआईआर की और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। यह मामला इकनॉमिक ऑफेंस विंग को दिया गया था। 2020 में प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया गया जिसे संजय राउत का करीबी बताया जाता है। प्रवीण राउत सारंग और राकेश वधावन के साथ कंपनी का डायरेक्टर था। वधावन भाई पीएमसी बैंक घोटाले के भी आरोपी हैं।

उधर  रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत के आवास से 11.50 लाख रुपये जांच एजेंसी को मिले हैं। सीएनएन न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इनमें से 10 लाख रुपये एक अलग लिफाफे में रखे गए थे, जिसपर एकनाथ शिंदे का नाम लिखा हुआ था। सूत्रों ने बताया कि आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे के लिए उन्हें दिए जाने के लिए रखा गया था। 

संजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा कि संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा उनसे डरती है इसलिए उन्हें गिरफ्तार करवाया है। उन्होंने हमें (उनकी गिरफ्तारी के संबंध में) कोई दस्तावेज नहीं दिया है। उसे फंसाया गया है।

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *