हरियाणा सरकार ने 2.90 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य वापस भेजा

चंडीगढ़, -हरियाणा सरकार ने मंगलवार को बताया कि उसने अभी तक 77 श्रमिक विशेष ट्रेनों और 5,500 बसों के माध्यम से करीब 2.90 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य वापस भेजा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी, अनिल कुमार राव ने बताया कि सभी प्रवासी श्रमिकों के किराये पर आये खर्च को हरियाणा सरकार ने वहन किया है।

प्रवासियों को सुरक्षित घर भेजने के अन्य राज्यो के साथ समन्वय स्थापित करने वाले नोडल अधिकारी राव ने बताया, ‘‘अभी तक 2.90 लाख ऐसे मजदूरों को 77 ट्रेनों और 5,500 बसों की मदद से उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों तथा अन्य राज्यों में भेजा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मजदूरों को सुरक्षित तरीके से भेजने में सरकार को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आया है।’’ उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के प्रवासी श्रमिकों को भी घर भेजा गया है। राव ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने पर आया पूरा खर्च हरियाणा कोरोना राहत कोष से किया गया है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *