सेंसेक्स 420 अंक चढ़ा, निफ्टी 122 अंकों की बढ़त के साथ 10740 पर बंद

मुंबई, – घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूत कारोबारी रुझानों से जोरदार लिवाली रही जिससे सेंसेक्स 419.87 अंकों यानी 0.87 फीसदी की उछाल के साथ 36,471.68 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 121.75 अंकों यानी 1.15 फीसदी की बढ़त बनाकर 10,739.95 पर ठहरा।

विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा और सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी रही जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (2.54 फीसदी), आईटीसी (2.34 फीसदी), एनटीपीसी (1.42 फीसदी), पावरग्रिड (0.80 फीसदी) और टाइटन (0.65 फीसदी) शामिल रहे।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 349.39 अंकों की बढ़त के साथ 36401.20 पर खुला और 36,524.62 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 36,038.41 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 88 अंकों की बढ़त के साथ 10,706.20 पर खुला और 10,755.30 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,595.20 रहा।

सत्र के आखिरी दौर में बढ़ी लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 93.65 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 13,323.98 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 16.68 अंकों यानी 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,642.26 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 15 सेक्टरों में तेजी रही जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए और एक सेक्टर का सूचकांक सपाट रहा। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (4.14 फीसदी), टेक (3.07 फीसदी), हेल्थकेयर (1.22 फीसदी), बैंकेक्स (1.22 फीसदी), और ऑटो (1.20 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (1.52 फीसदी), तेल व गैस (0.98 फीसदी) और पावर (0.96 फीसदी) शामिल रहे जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का सूचकांक सपाट बंद हुआ।
बीएसई पर कुल 3,017 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1168 में तेजी रही जबकि 1662 गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 187 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *