बिहार में 1385 नए कोरोना मरीज मिले

पटना, -बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। प्रतिदिन हजार से भी ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। आई कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 1385 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में अब 21558 हो गई है, जिनमें से 13533 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले कई दिनों से राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। आज भी पटना में 378 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

मधुबनी के भाजपा एमएलसी सुमन महासेठ गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे 14 जुलाई को राजनगर में वर्चुअल सभा शामिल हुए थे। भाजपा एमएलसी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई भाजपा कार्यकर्ता कोरोना की जांच कराएंगे। साथ ही कई कार्यकर्ता होम क्वारंटाइन हो गए हैं।

महनार विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक उमेश कुशवाहा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विधायक के करीबी माने जाने वाले जदयू के जिला महासचिव जंदाहा प्रखंड के कजरी बुजुर्ग निवासी मनोज पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विधायक श्री कुशवाहा बीते कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।

उन्होंने बताया कि बुधवार को विधायक का सदर अस्पताल हाजीपुर में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। श्री पटेल ने बताया कि उनका जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाया गया है। बताया गया है कि वर्तमान में विधायक पटना स्थित अपने आवास पर हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *