सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने की तैयारी में शाहीन बाग की महिलाएं


शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. अब इस सुनवाई के दौरान शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी महिलाएं भी अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रही हैं. वहां कि महिलाएं सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई में शामिल हो सकती हैं.

प्रदर्शन में वालंटियर की भूमिका निभा रहे सोनू वारसी ने कहा,

“शाहीन बाग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है और शाहीन बाग की तरफ से कोई पार्टी नहीं है. महमूद प्राचा अपने आपको लीगल अथॉरिटी बनाकर पेश कर रहे हैं, जोकि गलत है. न ही उनके पास यहां का वकालतनामा है और न ही अन्य कुछ. यहां जो मुख्य चेहरा है, वो हैं यहां की महिलाएं. हम सुप्रीम कोर्ट में भी महिलाओं को आगे रखेंगे, जिनमें से चुनिंदा दादियां यानी दबंग दादियां होंगी.”
सोनू वारसी

उन्होंने कहा, “शाहीन बाग ने तय किया है कि अब हम अपना लीगल पक्ष सुप्रीम कोर्ट मे रखेंगे. इसके लिए तैयारी की जा रही है. जो भी हमारा लीगल पैनल होगा, दादियों के साथ पेश होगा. फिलहाल सभी आगे की रणनीतियों पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी.”

बता दें कि वकील अनस तनवीर सिद्दीकी शाहीन बाग की तरफ से अपना पक्ष रखेंगे.

‘सरकार माने हमारी मांग’
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शाहीनबाग के मुद्दे पर कहा कि विरोध से दूसरों को परेशानी हो, ऐसा अनिश्चितकाल के लिए नहीं होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इतने लंबे समय तक आप सड़क कैसे बंद कर सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद शाहीनबाग में विरोध-प्रदर्शन कर रहीं हिना अहमद ने कहा,

“किसी पार्टी के दबाव में आकर अगर सुप्रीम कोर्ट फैसला करता है, तो उस पर हम आपस में विचार करेंगे और अगर संविधान के हिसाब से फैसला होगा, तो उसे हम मानेंगे. हम दूसरी जगह क्यों चुनें, आप सरकार से हमारी मांग मनवाइए और धरना खत्म करवाइए.”
हिना अहमद

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीनबाग धरना मामले पर दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी की होगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *