सरकार के 75वें दिन पर प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार की ‘स्पष्ट नीति, सही दिशा’


आम तौर पर कोई भी सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड 100 दिन में पेश करती है, लेकिन मोदी सरकार ने 75 दिनों में ही अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि इस सरकार ने जो हासिल किया है, वह एक स्पष्ट नीति और सही दिशा का परिणाम है। बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में देश में कई बड़े कदम उठाए गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने अपनी सरकार बनने के चंद दिनों के भीतर ही एक अभूतपूर्व रफ्तार तय कर दी। हमने जो हासिल किया है, वह स्पष्ट नीति, सही दिशा का परिणाम है। हमारी सरकार के प्रथम 75 दिनों में ही ढेर सारी चीजें हुई हैं।’ पीएम ने कहा कि हमने जल आपूर्ति सुधारने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के एकीकृत दृष्टिकोण और एक मिशन मोड के लिए जलशक्ति मंत्रालय के गठन के साथ हमारे समय के सर्वाधिक जरूरी मुद्दे को सुलझाने के साथ शुरुआत की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की जिस जोरदार तरीके से वापसी हुई है, उसका यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इन 75 दिनों में जो हासिल किया है, वह उस मजबूत बुनियाद का परिणाम भी है, जिसे हमने पिछले पांच साल के कार्याकाल में बनाए थे। पीएम ने कहा, ‘पिछले पांच सालों में किए गए सैकड़ों सुधारों की वजह से देश आज इस गति से आगे बढ़ने के लिए तैयार है, इसमें जनता की आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं। यह सिर्फ सरकार के कारण नहीं, बल्कि संसद में मजबूती की वजह से भी हुआ है।’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *