शैलेश लोढ़ा को मिला न्याय, शो के मेकर्स करेंगे 1 करोड़ से ज्यादा भुगतान, एक्टर ने कहा- ‘सच्चाई की जीत’

टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 14 साल से दर्शकों पर राज कर रहा है. इस शो में कई सारे सितारे जुड़े और सालों तक दर्शकों पर राज किया. हालांकि बीते कई दिनों से यह शो अपने विवादों के वजह से छाया हुआ है. शो को कई सितारों ने अचानक से छोड़ कर इससे दूरी बना ली थी. उन सितारों में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का नाम भी शामिल है. बताते चले कि इस शो में शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता’ का रोल प्ले किया था. लोगों को उनका किरदार काफी पसंद था लेकिन प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी एक विवाद होने के नाते शैलेश लोढ़ा ने इस शो को छोड़ दिया था. साल 2022 में शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ने घोषणा की थी. वहीं साल 2023 की शुरुआत में ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ उनकी बकाया सैलरी न चुकाने का मामला दर्ज कराया था अब खबर है कि इस केस में शैलेश लोढ़ा की जीत हुई है.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा और मेकर्स के बीच चल रहे कोर्ट केस का फैसला आ चुका है. कोर्ट के फैसले के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को शैलेश लोढ़ा को सेटलमेंट अमाउंट के तौर पर 1,05,84,000 रुपये का भुगतान करना है. यानी अब मेकर्स शैलेश लोढ़ा को एक करोड़ से भी ज्यादा बकाया देंगे.

रिपोर्ट के अनुसार,कोर्ट केस का फैसला आ जाने के बाद शैलेश लोढ़ा ने अपना रिेएक्शन दिया है. उन्होंने इस केस के फैसले को सच्चाई की जीत कहा है. उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा कि उनकी यह लड़ाई कभी पैसे की नहीं थी. यह न्याय और आत्मसम्मान से जुड़ी बात थी. उनका मानना है कि इस फैसले के आ जाने के बाद उन्होंने बड़ी जंग जीत ली है.

रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा ने कहा, ‘वह चाहते थे कि मैं अपना बकाया चुकाने के लिए कुछ कागजात पर साइन करूं. उनकी कुछ शर्तें थीं कि आप मीडिया से बात नहीं कर सकते और अन्य चीजें. मैं हाथ घुमाने पर नहीं झुका. मैं अपना पैसा पाने के लिए किसी कागजात पर साइन क्यों करूंगा?’ शैलेश लोढ़ा ने ये भी खुलासा किया कि मेकर्स ने एक और एक्टर की तीन साल की पेमेंट नहीं दी है. हालांकि, उन्होंने एक्टर का नाम बताने से मना कर दिया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *