शेयर बाजार में तेजी, 137 अंक चढ़ा सेंसेक्स


घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लिवाली बढ़ने से थोड़ी रिकवरी आई। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 137 अंकों की बढ़त के साथ 39,872 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान 40,000 के ऊपर तक चढ़ा। निफ्टी भी 62 अंकों की बढ़त के साथ 11,700 के ऊपर बंद हुआ। इससे पहले शनिवार को आम बजट पर बाजार की निराशाजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली थी और सेंसेक्स व निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन सोमवार को इसमें सुधार हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शनिवार की क्लोजिंग के मुकाबले 136.78 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 39,872.31 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 40,014.90, जबकि निचला स्तर 39,563.07 रहा। सत्र के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र से 34.51 अंकों की कमजोरी के साथ 39,701.02 पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी रही, जबकि 12 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में एशियनपेंट (6.32 फीसदी), नेस्लेइंडिया (5.68 फीसदी), हिंदुस्तानयूनीलीवर (5.06 फीसदी), बजाज ऑटो (4.71 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (4.29 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में आईटीसी (5.09 फीसदी), टीसीएस (2.86 फीसदी), हीरोमोटोकार्प (2.84 फीसदी), एचसीएलटेक (2.04 फीसदी) और टेक महिंद्रा (1.88 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 62.20 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 11,724.05 पर बंद हुआ। निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 34.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,627.45 पर खुला और कारोबार के दौरान 11,749.85 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 11,614.50 रहा।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 169.27 अंकों यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 15,288.92 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 15.30 अंकों की बढ़त के साथ 14,360 पर ठहरा।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही, जबकि दो सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक तेजी वाले पांच प्रमुख सेक्टरों में सूचकांकों में उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवा (1.86 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.54 फीसदी), रियल्टी (1.42 फीसदी), ऑटो (1.37 फीसदी) और धातु सेक्टर के सूचकांक(1.25 फीसदी) शामिल रहे जबकि टेक और आईटी के सूचकांकों में क्रमश: 1.34 फीसदी और 1.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई पर कुल 2,875 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,056 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,620 में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 199 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट 2020-21 पेश किया जिस पर बाजार की प्रतिक्रिया विशेष कारोबारी सत्र के दौरान निराशाजनक रही है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *