शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 246 अंक ऊपर


यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बीच ब्रेक्जिट समझौता होने से शेयर बाजारों में तेजी का रुख जारी रहा। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी रही। इस साल मध्य मार्च के बाद शेयर बाजार में यह तेजी का सबसे लंबा दौर है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 246.32 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,298.38 अंक पर बंद हुआ। कारेाबार के दौरान यह ऊंचे में 39,361.06 अंक और 38,963.60 अंक के निचले स्तर पर रहा।एनएसई का निफ्टी भी 75.50 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,661.85 अंक पर बंद हुआ।साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की गयी।सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,171.30 अंक यानी 3.07 प्रतिशत और निफ्टी में 356.80 अंक यानी 3.15 प्रतिशत की तेजी रही।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में येस बैंक सर्वाधिक 8.44 प्रतिशत की तेजी में रहा। इसके बाद मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एलएंडटी और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी तिमाही परिणाम की घोषणा से पहले 1.37 प्रतिशत चढ़ गया। कारोबार के दौरान एक समय रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 9,05,214 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय कंपनी का बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये के पार हुआ है। इसके विपरीत टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंफोसिस का शेयर 1.05 प्रतिशत तक गिर गया। बीएसई के समूहों में विद्युत, पूंजीगत वस्तुएं, रियल्टी, यूटिलिटीज, धातु और ईंधन में 2.63 प्रतिशत तक की तेजी रही। बीएसई के 19 समूह मजबूती में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में सेंसेक्स से ज्यादा तेजी रही। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी शोध) संजीव जरबाड़े ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार ने इस सप्ताह अन्य प्रमुख वैश्विक बाजारों को पछाड़ दिया। विदेशी निवेशकों की खरीदारी, अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता की प्रगति तथा ब्रेक्जिट सौदे के कारण शेयर बाजारों में तेजी रही।’’ पिछले पांच कारोबारी दिनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1.2 अरब डॉलर के शेयरों की खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 26.3 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 में राहत के और उपाय करने के संकेत देने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहा। हालांकि, जापान का निक्की मजबूती में रहा। यूरोपीय बाजार कारोबार के दौरान मिश्रित चल रहे थे। इस बीच रुपया मजबूती में 71.13 रुपये प्रति डॉलर और ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.12 प्रतिशत बढ़कर 59.98 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *