शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 281 अंक ऊपर


देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 280.71 अंकों की तेजी के साथ 37,384.99 पर और निफ्टी 93.10 अंकों की तेजी के साथ 11,075.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.58 अंकों की तेजी के साथ 37,175.86 पर खुला और 280.71 अंकों या 0.76 फीसदी तेजी के साथ 37,384.99 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। वेदांत (2.72 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.61 फीसदी), ओएनजीसी (2.34 फीसदी), कोटक बैंक (1.79 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे -भारती एयरटेल (1.35 फीसदी), सन फार्मा (1.04 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.62 फीसदी), आईटीसी (0.35 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.10 फीसदी)।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,413.50 के ऊपरी स्तर और 37,000.09 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 55.50 अंकों की तेजी के साथ 13,665.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 105.36 अंकों की तेजी के साथ 13,013.05 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी चार अंकों की तेजी के साथ 10,986.80 पर खुला और 93.10 अंकों या 0.85 फीसदी तेजी के साथ 11,075.90 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,084.45 के ऊपरी और 10,945.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (2.73 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.90 फीसदी), ऊर्जा (1.78 फीसदी), धातु (1.46 फीसदी) और रियल्टी (1.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.53 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.38 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,509 शेयरों में तेजी और 977 में गिरावट रही, जबकि 152 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *