शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर


घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई और सेंसेक्स फिर नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी भी लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,800 के ऊपर उछला, जबकि निफ्टी 13,000 के करीब पहुंच गया।

सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.11 अंकों की तेजी के साथ 41,790.03 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 23.45 अंकों की बढ़त के साथ 12,283 पर बना हुआ था।

इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,746.20 पर खुला और 41,809.96 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,673.92 पर बंद हुआ था।

बता दें यह तेजी गुरुवार से ही देखी जा रही है। शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.35 अंकों की तेजी के साथ 41,673.92 पर और निफ्टी 38.05 अंकों की तेजी के साथ 12,259.70 पर बंद हुए थे।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.25 अंकों की तेजी के साथ 41,571.82 पर खुला और 115.35 अंकों या 0.28 फीसदी तेजी के साथ 41,673.92 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,719.29 के ऊपरी और 41,456.40 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (6.74 फीसदी), टीसीएस (2.83 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.55 फीसदी), भारती एयरटेल (2.35 फीसदी) व महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *