अंडर-19 विश्व कप के लिए रवाना हुई भारतीय टीम


भारत की अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप के शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई। 17 जनवरी से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 19 जनवरी को करेगी।
चार बार की विश्व विजेता भारतीय टीम की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव चंद जुरेल टीम के उपकप्तान हैं।

13वें वर्ल्ड तप में इस बार कुल 16 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं, जिसे चार ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। भारत का दूसरा मुकाबला जापान और तीसरा न्यूजीलैंड से होगा। इस वर्ल्ड का खिताबी मुकाबला नौ फरवरी को खेला जाएगा।

बता दें कि हर ग्रुप में चार ही टीमें होंगी। प्रत्येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी। वॉर्म अप मैच 12 से 15 जनवरी के बीच जोहानसबर्ग और प्रिटोरिया में खेले जाएंगे। चार शहरों और आठ मैदानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे।
भारत ने अब तक चार, ऑस्ट्रेलिया ने तीन, पाकिस्तान ने दो और इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका 1-1 बार यह अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। मालूम हो कि भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

भारतीय टीम: प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्र, विद्याधर पाटिल।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *