शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर


शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों ने मंगलवार को ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया. सुबह बाजार मजबूत खुले. विदेशी स्टॉक एक्सचेंजों में मजबूती का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा. अमेरिकी शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 413 अंक या 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 41,352 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने 111 अंक या 0.92 फीसदी की बढ़त दर्ज कर 12,165 पर कारोबार खत्‍म किया. मिडकैप इंडेक्स ने आधा फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स ने तीन-चौथाई फीसदी त ..

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील हुई है. इससे दोनों देशों के बीच 17 महीने से चल रहे व्यापार युद्ध पर विराम लग गया है. दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच समझौते से दुनिया ने राहत की सांस ली है.

भारत में आएग $2.5 अरब का निवेश: एमएससीआई के उभरते हुए बाजारों के सूचकांक पर भारत की हिस्सेदारी 70 बेसिस अंक बढ़ी है. मॉर्गन स्टेनले का अनुमान है कि इस हिस्सेदारी के बढ़ने से भारत में करीब ..

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *