शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुणे में बीमा कंपनी के दफ्तर में तोड़फोड़ की


महाराष्‍ट्र के कोरेंगाव इलाके मे बीमा कंपनी इफ्को टोक्यो के दफ्तर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की। शिवसेना के कार्यकर्ताओं बुधवार सुबह बीमा कंपनी ऑफिस में घुसे और वहां जमकर तोड़फोड़ की। उनका कहना है कि कंपनी से किसानों के हक का पैसा निकलवाने के लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने किसानों का पैसा देने के लिए कंपनी से निवेदन किया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बुधवार को इफ्को टोक्यो बीमा कंपनी के ऑफिस में तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने किसानों के बीमा दावों को मंजूरी देने की मांग को लेकर ये तोड़फोड़ की है। जिस समय कार्यालय में तोड़फोड़ की गई उस समय ऑफिस में 40 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में रबी और खरीफ की फसल बर्बाद हो चुकी है। इसके बाद भी कंपनी ने किसानों से बीमे का प्रीमियम वसूल किया। साथ में कंपनी ने अभी तक खराब हो चुकी फसलों के बीमे की राशि भी किसानों को नहीं दी है।

सहायक पुलिस आयुक्त रवींद्र रासल ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे लगभग 35 कार्यकर्ता इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कोरेगांव पार्क क्षेत्र स्थित कार्यालय में घुसे और तोड़फोड़ कर वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसमें कई कंप्यूटर, लैपटॉप, खिड़कियों के शीशे और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बारे में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया वे शिवसेना के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। हम हमलावरों की पहचान की प्रक्रिया में हैं। कंपनी का कहना है कि 10 लाख से ज्यादा किसानों का 549.08 करोड़ रुपये का क्लेम सेटल किया जा चुका है। इसमें 10 लाख 19 हजार 99 किसानों का पैसा दिया जा चुका है। केवल 5 से 10 प्रतिशत क्लेम टेक्निकल कारण से सेटल नहीं हो पाया है। उन्हें भी जल्दी ही क्लीयर कर दिया जाएगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *