लोकसभा चुनाव : 542 सीटों के लिए मतगणना जारी

लोकसभा की 542 और चार राज्यों -आंध्रप्रदेश, ओडिशा, सिक्किम तथा अरुणाचल प्रदेश- की विधानसभाओं के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। 542 सीटों के लिए 8,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। देशभर में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

देर शाम तक वोट शेयर, विजेताओं और विनर्स की लिस्ट के बारे में बता चल जाएगा। वोटों की गिनती शुरू होने से पहले सभी पार्टियां जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ पूजा-पाठ का दौर भी शुरू हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देश के 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों की 542 सीटों पर सात चरणों में मतदान पूरा हुआ। आखिरी चरण के मतदान के बाद हुए एग्जिट पोल में लगभग हर एजेंसी ने एक बार फिर केंद्र में बीजेपी वाली एनडीए गठबंधन की सरकार बना रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है जिसके अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जोड़ी का दावा है कि इस बार केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है। बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे महागठबंधन को पूरी उम्मीद है।

इसके अलावा एक बड़ा दल ऐसा भी है जो गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रहा है जिसमें अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी बीएसपी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस, के सी आर की तेलंगाना राष्ट्र समिति, नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल, जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट फ्रंट, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, बदरूद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, ओम प्रकाश चौटाला की आईएनएलडी, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, बाबूलाल मरांडी की जेवीएम (पी), तमिलनाडु की एएमएमके और निर्दलीय शामिल हैं। इसके अलावा राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस पार्टी लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल और करुणानिधी की पार्टी डीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

इस बार के चुनाव में कुछ सीटें ऐसे हैं जिनपर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने उस सीट को हाई प्रोफाइल बना दिया है. ऐस ही कुछ सीटों में शामिल है बिहार की बेगूसराय सीट जहां सीपीआई की टिकट पर कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने हैं बीजेपी के गद्दावर नेता गिरिराज सिंह और कांग्रेस के तनवीर हसन। उसी तरह पटना साहेब सीट से चुनावी मैदान में हैं शत्रुघ्न सिन्हा जो हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं और उनके सामने हैं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद।

यूपी में हाई प्रोफाइल सीटों की भरमार है। यहां अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी. इनके अलावा मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं। कन्नौज से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं। सुल्नापुर सीट से इस बार मेनका गांधी और पीलीभीत से वरुण गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। मुजफ्फरनगर सीट से अजीत सिंह मैदान में हैं। गोरखपुर सीट से भाजपा की तरफ से रवि किशन और सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से राम भुआल निषाद आमने-सामने हैं. रामपुर में सपा नेता आजम खान और बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के बीच कांटे की टक्कर है।

आजमगढ़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से है। गोरखपुर सीट से इस बार बीजेपी की तरफ से रवि किशन उम्मीदवार हैं जबकि सपा-बसपा और रालोद गठबंधन से रामभुआल निषाद और कांग्रेस की तरफ से मुधुसूदन त्रिपाठी मैदान में हैं। मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर बीजेपी की तरफ से मालेगांव बम धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह को टक्कर दे रही हैं।

पूर्वी दिल्ली की सीट पर भी सबकी नजर रहेगी जहां बीजेपी ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को टिकट दिया है और उनके सामने आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी मैदान में हैं वहीं कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उत्तरी दिल्ली में भी मुकाबला दिलचस्प है जहां कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित हैं, बीजेपी की तरफ से मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी की तरफ से दिलीप पांडे मैदान में हैं।

एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट ने एनडीए को 298 सीटें दी थी जबकि यूपीए को 118 सीटें दी थी. अन्य के खाते में 126 सीटें जाने के अनुमान लगाया गया था. एबीपी-नीलसन ने एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 92 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। टाइम्स नाऊ-वीएमआर ने एनडीए गठबंधन को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 124 सीट मिलने का अनुमान लगाया था। न्यूज 18- IPSOS ने एनडीए को 336, यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीट मिलने का अनुमान लगाया था। न्यूज 24- टुडेज चाणक्य ने एनडीए को 350, यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीट मिलने का अनुमान लगाया था। आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने एनडीए को 339-365 सीट, यूपीए को 77-108 सीट और अन्य को 69-95 सीट मिलने का अनुमान लगाया था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *