लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में कुल 66 फ़ीसदी वोट पड़े

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को देशभर में 117 सीटों पर कुल 66 फीसदी मतदान हुआ। बता दें कि पहले दो चरण में 69.45% और 69.43% वोट डाले गए थे। इस दौर में गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल थीं। 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की इन 117 सीटों में 2014 के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 66 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की।

बाकी सीटें अन्य विपक्षी दलों और निर्दलियों के खातों में गया था। इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं।

तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये थे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस चरण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद हो गई। अमित शाह जहां गुजरात के गांधीनगर से मैदान में हैं। तो वहीं इस चरण में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बता दें कि इस चरण में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

तीसरे चरण की ख़ास बातें

इस चरण में मैनपुरी, पीलीभीत, रामपुर, मधेपुरा, मालदा उत्तर, वायनाड और गांधी नगर जैसी ख़ास सीटें शामिल हैं।
वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव मैदान में।
सीटों की संख्या के लिहाज़ से 2019 लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा चरण है।
गुजरात और केरल की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान।
तीसरे चरण में 117 सीटों पर 1,612 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आज़माई की।
इस चरण में 314 प्रत्याशी राष्ट्रीय दलों से, 76 क्षेत्रीय दलों से, 492 गैर मान्यता प्राप्त दलों से और 712 निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं।

21 फ़ीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने तीसरे चरण के 1612 में से 1594 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया और पाया कि इनमें से 21 फ़ीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 14 फ़ीसदी ऐसे उम्मीदवार हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी मैदान में खड़े 25 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. तीसरे चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति करीब 3 करोड़ रुपये हैं।

340 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं,
230 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं,
392 उम्मीदवार करोड़पति हैं,
उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.95 करोड़ रुपये हैं।

देखें: तीसरे चरण में मतदान का विश्लेषण

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *