लैप्‍स हो गई है LIC पॉलिसी, दोबारा चालू कराने का आया सुनहरा मौका, लेट फीस भी देनी होगी 30 फीसदी कम

अगर किसी कारणवश आपकी भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी (LIC Policy) लैप्‍स हो गई है तो आपके पास इसे दोबारा चालू कराने का मौका है. अगर आप अब अपनी एलआईसी पॉलिसी को दोबारा चालू करते हैं तो आपको लेट फीस भी 30 फीसदी कम देनी होगी. यानी आपके काफी पैसे बचेंगे. एलआईसी ने लैप्‍स पॉलिसी को दोबारा चालू करने का मौका अपने ग्राहकों को देने के लिए स्‍पेशल रिवाइवल कैंपेन (LIC Special Revival Campaign) शुरू की है. 1 सितंबर से शुरू हुई यह स्‍कीम 31 अक्‍टूबर, 2023 तक चलेगी.

एलआईसी की ऐसी पॉलिसी जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो गई हैं और जिनकी पॉलिसी अवधि अभी पूरी नहीं हुई हैं, उनको एक बार फिर से चालू करवाया जा सकता है. स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत प्रीमियम नहीं चुकाने की पहली तारीख से पांच साल के बीच की एलिजिबल प्लान वाली पॉलिसीज को दोबारा शुरू करवाया जा सकता है. एलआई के आधिकारिक X हैंडल पर शेयर की गई एक पोस्‍ट के मुताबिक, LIC की स्पेशल पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए आप licindia.in पर संपर्क कर सकते है या फिर आप LIC के नजदीकी ब्रांच और एजेंट से मिल सकते हैं.

30% मिलेगी छूट
स्‍पेशल रिवाइवल कैंपेन (LIC Special Revival Campaign) के तहत 1 लाख रुपए के वार्षिक प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 30 फीसदी या अधिकतम 3 हजार रुपए की छूट मिलेगी. 1 लाख 1 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक के सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 30% या अधिकतम 3,500 रुपए की छूट मिलेगी. 3 लाख 1 रुपए और इससे ऊपर के प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 30% या अधिकतम 4 हजार रुपए की छूट मिलेगी.

दुनिया की टॉप 10 बीमा कंपनियों में शामिल है एलआईसी
आपको बता दें कि दुनिया की टॉप 10 बीमा कंपनियों में भारतीय कंपनी एलआईसी भी शामिल है. इस सूची में 5 इंश्योरेंस कंपनियां चीन की हैं, जिसमें पिंग दुनिया का सबसे ज्यादा वैल्युएबल इंश्योरेंस ब्रांड है. वहीं अमेरिका की दो और फ्रांस, जर्मनी व भारत की एक-एक कंपनी शामिल हैं.साल 2022 में एलआईसी को दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड माना गया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *