‘लाल सिंह चड्ढा’ की ठंडी ओपनिंग, तो ‘रक्षा बंधन’ से भी दूर रहे दर्शक

नई दिल्ली, १४ अगस्त। बायकॉट के नारों के बीच आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब इसे विरोध का असर कहिए या राखी के त्‍योहार की व्‍यस्‍तता, दोनों ही फिल्‍मों की शुरुआत बॉक्‍स ऑफिस पर धीमी हुई है। मॉर्निंग शोज में सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ थोड़ी कम नजर आई है। हालांकि, ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिर भी बढ़त बनाए हुए है और ‘रक्षा बंधन’ ओपनिंग डे पर पिछड़ती हुई नजर आ रही है। बीते चार महीनों से जिस तरह बॉलीवुड की फिल्‍में टिकट ख‍िड़की पर धाराशाई हो रही हैं, ऐसे में दोनों ही फिल्‍मों को मिले शुरुआती ठंडे रेस्‍पॉन्‍स से इंडस्‍ट्री को झटका लगा है। हालांकि, कुछ जानकार यह मान रहे हैं कि अब दर्शक बढ़ेंगे, क्‍योंकि राखी के त्‍योहार के कारण व्‍यस्‍तता रहती है।

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ देशभर में 3350 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई, जबकि अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’  2500 स्‍क्रीन्‍स पर। गुरुवार को मॉर्निंग शोज में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 15 से 20 प्रतिशत रही है। यानी सिनेमाघर में जितनी सीटें हैं, उनमें से लगभग 20 फीसदी पर दर्शक नजर आए। जबकि ‘रक्षा बंधन’ के लिए यह आंकड़ा 12-15 प्रतिशत का रहा है। दोनों ही फिल्‍मों की किस्‍मत अब Box Office पर वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर है। यानी अगर दर्शक फिल्‍म की तारीफ करते हैं तो इन फिल्‍मों को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में नजर आ रहा है। बहरहाल, फिल्‍म देखकर निकले दर्शकों का जैसा रेस्‍पॉन्‍स है, उसके मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बढ़त मिली है। इस फिल्‍म की थोड़ी ज्‍यादा तारीफ हो रही है। 

अच्‍छी बात यह है कि सुबह के शोज में दर्शकों की कतार को देखते हुए यह आराम से कहा जा सकता है कि दोनों ही फिल्‍में पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करेंगी। 11 सितंबर को राखी का त्‍योहार है और देशभर में छुट्टी है। कई हिस्‍सों में 12 अगस्‍त को भी राखी का त्‍योहार मनाया जाना है। इसके बाद शनिवार और रविवार का दिन है। जबकि सोमवार को स्‍वतंत्रता दिवस की छुट्टी है। कुल मिलाकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ दोनों ही फिल्‍मों के पास कमाई करने के लिए पांच दिन का फेस्‍ट‍िव माहौल है।

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

 

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *