रोहतक में “विज्ञान व अंधविश्वास” विषय पर विज्ञान शिविर 15 को

रोहतक। ब्रेक थ्रू साईंस सोसाइटी पूरे देश में लोगों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने और लोगों को अंधविश्वास से निजात दिलाने के लिए वैज्ञानिक जागरूकता का प्रसार कर रहा है। इस अभियान के तहत ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी, हरियाणा चैप्टर आगामी 15 जून को प्रात: 10 से 3 बजे तक को स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल, रोहतक में “विज्ञान व अंधविश्वास” विषय पर एक विज्ञान शिविर आयोजित करने जा रहा है।

प्रोफेसर सौमित्रो बनर्जी, एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक आईआईएसईआर, कोलकाता, अवार्डी एसएस भटनागर रिवार्ड इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे। यह जानकारी ब्रेकथ्रू साईंस सोसायटी के प्रदेश संयोजक हरीश कुमार ने प्रेस को जारी एक बयान में दी।

उन्होंने बताया कि आज विज्ञान का युग है। मनुष्य ने आकाश में उपग्रह भेजे हैं, प्रकृति के रहस्यों की खोज की है, घातक बीमारियों का इलाज ढूंढा है। सुपरसोनिक गति प्राप्त की है लेकिन अंधविश्वास, धार्मिक कट्टरता, पुराने विचार अभी भी समाज को जकड़े हुए है। सिर्फ आम जनता ही नहीं, वैज्ञानिक समुदाय भी इनके प्रभाव से अछूता नहीं है।

उनका कहना था कि ढोंगी व चमत्कारी बाबा इसका फायदा उठाकर लोगों का शोषण करते हैं। समाज में आये दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं। उन्होंने छात्र, शिक्षक व विज्ञान प्रेमी लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *