रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तकनीक ‘कवच’ का होगा इस्तेमाल

नई दिल्ली, – देश रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भरतीय रेलवे अब यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए तकनीक ‘कवच’ को लेकर आई है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल यानी 1 फरवरी को देश के सामने वित्त वर्ष 2022-2023 का बजट (Budget 2022) पेश किया. इस बजट के दौरान वित्त मंत्री ने रेलवे बजट 2022 2022) भी पेश किया. उन्होंने रेलवे से जुड़ी कई तरह की योजना की घोषणा की. वित्त मंत्री ऐलान किया कि देश में अगले तीन सालों के अंदर 400 नई वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगीं. इसके साथ ही भारतीय रेलवे के लिए 100 गतिशक्ति कार्गो से जुड़े भी प्लान को वित्त मंत्री ने पेश किया. इसके साथ ही इस बजट में सरकार ने रेलवे पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने बताया कि पिछले 7 सालों में रेलवे में 24000 किलोमीटर रेलवे रूट का किया गया है. आगे भी इस काम को जारी रखा जाएगा|

इन सभी घोषणाओं के साथ वित्त मंत्री ने एक तकनीक की बात की जिसे कवच तकनीक का नाम दिया गया है. इस तकनीक के जरिए रेलवे यात्रा को ज्यादा सुरक्षित बनाने का प्लान है. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि ‘कवच तकनीक’ के जरिए रेल यात्रा को ज्यादा सुरक्षित बनाने का प्लान है. यह तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है. यह एक एंटी-कोलिजन डिवाइस है, जिसकी मदद से रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में मदद करेगा. इसके साथ ही रेलवे का यह प्लान है कि वह भविष्य में होने वाली रेल घटनाओं को पूरी तरह से रोक सकें. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ‘कवच तकनीक’ के जरिए करीब 2 हजार किलोमीटर का रेल नेटवर्क को सुरक्षित बनाने की रेलवे की तैयारी है. हालांकि इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल रेलवे पहले भी करता आया है|

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *