योगी ने श्री काशी विश्वनाथ नयति आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र के पहले दिन रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे । जहां उन्‍होंने कारमाइकल लाइब्रेरी के भूखंड पर बनाए गए अस्पताल आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्‍होंने बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन पूजन किए। बाबा विश्वनाथ पर चढ़े हुए पुष्पों एवं पत्तियों से निर्मित अगरबत्ती का लोकार्पण भी सीएम ने किया।

इसके बाद मुख्‍यमंत्री बड़ी गैबी स्थित राज्‍य सरकार के मंत्री डाक्‍टर नीलकंठ तिवारी के आवास पर भी पहुंचे। जहां मुख्‍यमंत्री ने मंत्री के माता के निधन पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त किए। यहां से लौटते समय मुख्यमंत्री रास्ते में रथयात्रा स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिपुरारी शंकर के आवास पर जाकर मुलाकात किए। तत्पश्चात वह शहीद उद्यान के पास गांधी नगर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह के आवास और जेपी मेहता स्कूल कचहरी के पास ज्योतिषाचार्य प्रो. नागेंद्र पांडेय के भी घर गए। नगर के इन तीनों गणमान्य नागरिकों को मुख्यमंत्री अनुच्छेद 370 व 35 ए से संबंधित साहित्य देकर केंद्र सरकार का पक्ष रखा। उसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस आएंगे और सुबह साढ़े दस बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से महराजगंज के लिए रवाना हो गए।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अस्थायी अस्पताल को आरोग्य मंदिर नाम दिया गया है। नयति हेल्थ केयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया करेगा संचालन। श्रद्धालुओं तथा आमजन को आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक उपचार मिलेगा। इसमें डॉक्टरों, नर्सों, टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ की 25 सदस्यों टीम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सेवा देगी। आरोग्य मंदिर की ओपीडी में बुखार, सिरदर्द या स्वास्थ्य संबंधी अन्य किसी परेशानी के लिए इलाज प्रदान किया जाएगा। गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल या बीएचयू रेफर कर दिया जाएगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *