यूट्यूब पर पिछड़ने के बाद प्यूडीपाई ने भारत की आलोचना की

नई दिल्ली: दुनिया के नंबर वन YouTube चैनल की रेस में भारतीय फिल्म और म्यूजिक कंपनी T-Series से पीछे होने के बाद, स्वीडिश यूट्यूब स्टार प्यूडीपाई  ने भारत की आलोचना करते हुए देश में गरीबी और जाति प्रथा पर उंगली उठाई है।

प्यूडीपाई उर्फ फेलिक्स एरविड उल्फ जेलबर्ग ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया विडियो बनाया है जिसमें उन्होंने टी-सीरीज पर पाइरेटेड गाने बेचने का आरोप लगाया है। विडियो में उन्होंने एक नए आर्टिकल का भी जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि टी-सीरीज प्रमुख भूषण कुमार पर टैक्स चोरी के मामले में जांच चल रही है।

प्यूडीपाई ने कहा, ‘भारत को यूट्यूब का पता चल गया है। अब आप यह कैसे पता करेंगे कि जाति प्रथा कैसे खत्म करें। शायद वे सभी विज्ञापन आपकी रेंगती गरीबी की समस्या सुलझा दें।’

दोनों चैनलों के बीच लड़ाई लंबे समय से है लेकिन टी-सीरीज ने आखिरकार यह रेस जीत ली। बता दें कि यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर्स वाले चैनल PeweDiePie और टी-सीरीज के बीच सब्सक्राइबर्स की होड़ में टी-सीरीज आगे निकल गया है। इसके साथ ही टी-सीरीज भारत का ही नहीं, दुनिया का भी सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब्ड चैनल बन गया है।

अब टी-सीरीज के दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं और यह भारतीय म्यूजिक चैनल यूट्यूब का Most Subscribed Channel बन गया है। PewDiePie के फैन्स ने इसे एक चुनौती के तौर पर देखा और पिछले साल सितंबर से ही दोनों चैनल्स के बीच पहले नंबर पर पहुंचने के लिए खींच-तान चल रही थी।

गुलशन कुमार ने 1980 के दशक में टी-सीरीज की शुरुआत की थी और यह कुछ ही साल में देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बन गई। बता दें, टी-सीरीज ने साल 2010 के आखिर में यूट्यूब पर ट्रेलर और म्यूजिक विडियो पोस्ट करने शुरू किए थे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *