युवा खिलाड़ियों को तलाशने के लिए टी-20 विश्वकप से आगे की सोच रखनी होगी : गांगुली


भारतीय क्रिकेट टीम आज 18 सितम्बर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेल रही है. उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत को युवा खिलाड़ियों को तलाशने के लिए आगामी विश्वकप से आगे की सोच रखनी होगी.

गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा, “भारत आने वाले टी20 विश्वकप को लेकर ना सोचे, बल्कि आगे के बारे में सोचे. विश्वकप 2019 से पहले भी ऐसा ही शोर था. लेकिन इस तरह से चीज़ें नहीं होती. इस समय टीम इंडिया में जिस बात की जरूरत है वह यह है कि उन्हें केवल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने और उन्हें भरपूर मौका देने की जरूरत है क्योंकि घरेलू सर्किट में हमारे पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं.”

दादा की नज़र में भारतीय टीम के पास गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में बुमराह, भुवी और शमी के बाद अब दीपक चाहर, नवदीप सैनी और खलील अहमद जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं.

सौरव ने साफ तौर पर कहा कि ”खलील, चाहर, नवदीप जैसे खिलाड़ी जैसे-जैसे समय बड़ेगा परिपक्व होंगे. ऐसे में ये शमी, बुमराह और भुवी को अपना आदर्श भी बनाएंगे. जो कि टीम इंडिया के गेंदबाज़ी भविष्य को लेकर अच्छी खबर है.”

वहीं सौरव टीम इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट को लेकर भी आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि ”राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप और चहल के होने से भी दूसरों पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दबाव रहेगा.”

वहीं बल्लेबाज़ में दादा ने कहा कि टेस्ट टीम से बाहर होने पर केएल राहुल पर टी20 में भी खुद को साबित करने का दबाव होगा. जहां पर उनकी सीधी टक्कर युवा श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे से है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *