मिताली राज ने T20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, बताई ये वजह


भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने 3 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय T20 (T20I) क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. मिताली साल 2006 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली T20 कप्तान बनी थीं. मिताली ने 32 T20I में कप्तानी की थी.

बता दें कि मिताली ने T20I में अपने करियर का अंत भारत की टॉप स्कोरर के तौर पर किया है. उन्होंने T20I के अपने करियर में 89 मैच खेलकर 37.5 के औसत से 2364 रन बनाए, उनका सर्वाधिक स्कोर 97 (नाबाद) रहा. मिताली 2000 T20I रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.

मिताली का T20I करियर 1999 में शुरू हुआ था. उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. बात मिताली के अंतरराष्ट्रीय वनडे (ODI) करियर की करें तो उन्होंने अब तक 203 मैच खेलकर 51.29 के औसत और 7 शतकों की मदद से 6720 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 ODI शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेलकर एक शतक की मदद से 663 रन बनाए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *