माइक्रोसॉफ्ट का ‘को-पायलट एआई’ अब विंडोज 10 यूजर्स के लिए उपलब्ध

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. अब विंडोज 10 (Windows 10) यूजर्स को एआई-संचालित ‘को-पायलट फीचर’ आजमाने की सुविधा दे रहा है. यह पहले केवल विंडोज 11 (Windows 11) में उपलब्ध थी. सुविधा का उपयोग करने के लिए एलिजिबल डिवाइस वाले यूजर्स को एक रिलीज प्रीव्यू बिल्ड स्थापित करने की आवश्यकता होगी जिसमें एआई-पावर्ड को-पायलट तक एक्सेस शामिल है।

प्रीव्यू बिल्ड को स्थापित करने और संभावित रूप से विंडोज 10 होम या प्रो पर को-पायलट को आजमाने के लिए यूजर्स को विंडोज इनसाइडर टेस्टर प्रोग्राम में इनरोल्ड होने की आवश्यकता होगी. कंपनी ने कहा, “आपके डिवाइस को विंडोज पर को-पायलट के लिए योग्य होने की पुष्टि होने में समय लग सकता है, इसलिए यह तुरंत दिखाई नहीं देगा.”

को-पायलट को चलाने के लिए कम से कम 4 जीबी रैम की जरूरत
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, को-पायलट को चलाने के लिए सिस्टम रिक्वारमेंट में कम से कम 4 जीबी रैम और एक डिस्प्ले एडॉप्टर शामिल है, जो कम से कम 720पी के रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता हो. माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी बताया कि चैटबॉट का प्रीव्यू अभी केवल चुनिंदा बाजारों, यानी उत्तरी अमेरिका और एशिया और दक्षिण अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में ही उपलब्ध है, जिसका अर्थ है कि यूजर्स को भौगोलिक आधार पर लॉक किया जा सकता है.

को-पायलट बटन विंडोज 10 में टास्कबार के दाईं ओर
कंपनी ने बताया, “विंडोज में को-पायलट बटन विंडोज 10 में टास्कबार के दाईं ओर दिखाई देगा. जब आप इसे चुनते हैं, तो विंडोज में को-पायलट आपकी स्क्रीन पर दाईं ओर दिखाई देता है. यह डेस्कटॉप सामग्री के साथ ओवरलैप नहीं होगा या खुली ऐप विंडो को ब्लॉक नहीं करेगा.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *