मप्र में पंचायत चुनाव के मतपत्रों के लिए 575 टन कागज की जरुरत

भोपाल – मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान मतपत्रों के जरिए होने वाला है। मतपत्रों के लिए 575 टन कागज की जरुरत होगी, इसके लिए जरुरी कागज का इंतजाम करने के राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग में हुई बैठक में पंचायत निर्वाचन के लिए छपने वाले मत-पत्रों के लिए कागज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

सिंह ने कहा कि निर्वाचन के लिए समय पर मतपत्र मुद्रण की सुनियोजित कार्य-योजना बना लें। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मत-पत्र मुद्रण के लिए लगभग 575 टन कागज की आवश्यकता होगी।

राज्य सरकार के राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने कहा कि पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के लिए मत-पत्रों की छपाई के लिए समय पर निर्धारित कलर के पेपर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आठ प्रकार के लिफाफों का मुद्रण भी समय-सीमा में कर लिया जायेगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *