मप्र के स्कूलों को पुरानी स्थिति में लाने की कवायद

मध्य प्रदेश में कोरेाना संक्रमण की तीसरी लहर के कमजोर होते नजर आते ही जिंदगी को पटरी पर लाने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में स्कूलों के हालात सुधारकर पुरानी स्थिति में लाने के प्रयास जारी हैं, पहले स्कूल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोले गए अब तय किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं तय समय पर होंगी।

ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर स्कूल बंद कर दिए गए थे, अब एक फरवरी से 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ स्कूल फिर खुल चुके हैं। उसी क्रम में नया फैसला बेार्ड की परीक्षाएं तय समय पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराए जाने का हुआ है।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत परीक्षा कार्यक्रम अनुसार ही होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें।

राज्य मंत्री परमार ने निर्देश दिए कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था रखें। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाए।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में ही वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं, 12वीं, 12वीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण, विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) के परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए हैं।

कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च के मध्य संचालित की जाएगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *