भाजपा माफिया की मदद से अस्थिर करना चाहती है सरकार : कमल नाथ


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि पिछले कई दिन से वह माफिया के साथ मिलकर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार के पास पूर्ण बहुमत है.

कमलनाथ ने क्या कहा?
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा के जरिए मीडिया को जारी बयान में कमलनाथ ने आज कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी पिछले कई दिन से माफिया के साथ मिलकर राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रही है. हमें हमारे सभी विधायकों पर पूरा विश्वास है, उनकी निष्ठा- ईमानदारी पर हमें कोई संदेह नहीं है.’’

प्रदेश सरकार के पास पूर्ण बहुमत का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इसे हमने विधानसभा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव में और बजट पारित करवा कर साबित किया है. बीजेपी को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी के मंसूबे मुंगेरीलाल के सपने ही साबित होंगे.’’

कई राज्यों में लोकतंत्र की हत्या कर चुकी बीजेपी: कमलनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बीजेपी के संरक्षण में पिछले 15 साल में पनपे भू-माफिया, संगठित अपराध माफिया और नकली दवा व्यापार के खिलाफ जो अभियान चला रही है वह बीजेपी को रास नहीं आ रहा है. बीजेपी माफिया के धनबल के दम पर षड्यंत्र रच कर अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आने का मंसूबा पाल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उनका विश्वास षड्यंत्र और धनबल में है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित कई राज्यों में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की हत्या करने का काम किया है. वह मध्य प्रदेश में भी वही दोहराना चाहती है.

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को डर है कि किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को रोजगार देने की कोशिशों और प्रदेश में बढ़ते निवेश से उसका जनाधार निरंतर खिसक रहा है. वह डर रही है कि अगले पांच साल में अपनी उपलब्धियों के बूते पर कांग्रेस जनता का विश्वास फिर से हासिल कर लेगी.

मामला क्या है?
सत्ता मध्य प्रदेश की और आधी रात को ड्रामा चल रहा था गुरुग्राम में. खबर आई कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में रोककर रखा गया है. इनमें से एक BSP विधायक रामबाई भी थीं. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी रात में आनन-फानन में ही गुरुग्राम के ITC होटल पहुंचे और बीएसपी विधायक को बाहर लेकर आए. जीतू पटवारी ने पीटीआई से कहा कि ‘बीजेपी के दिग्गज नेताओं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और रामपाल षणयंत्र के तहत 8 विधायकों को हरियाणा के एक होटल ले गए. विधायकों ने हमें बताया कि बीजेपी ने उनको जबरदस्ती रोककर रखा था.’ कांग्रेस ने इसके अलावा कांग्रेस विधायकों रिश्वत ऑफर करने के भी आरोप लगाए और इसका पुख्ता सबूत होने का भी दावा किया.

बीजेपी पर लगे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस में इतने गुट हैं कि आपस में ही मारा-मार मची हुई है. आरोप हम पर लगाते हैं इसका अर्थ क्या है? हमने पहले भी कहा है कि बीजेपी ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *