कोरोनावायरस : इटली में 7,900 मामलों की पुष्टि, 463 मौतें


इटली में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 7,900 मामले सामने आए हैं। जबकि इससे मरने वालों की संख्या 463 हो गई है। इटली के हेल्थ अथॉरिटी ने इस बात की पुष्टि की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को हुई प्रैस वार्ता में कोरोनावायरस आपातकाल के लिए असाधारण आयुक्त के रूप में कार्यरत सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेली के हवाले से कहा, हमने आज (सोमवार तक) कुल 102 नए मामले दर्ज किए हैं, जिसके बाद से अभी तक का आंकड़ा 7,900 हो गया है।

उन्होंने कहा, संक्रमण से 97 मौतें देखने को मिली, जिसके बाद से कोविड-19 के कारण मरने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 463 हो गई।

हेल्थ अथॉरिटी द्वारा मौतों और रिकवरी सहित सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए किए गए मूल्यांकन में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 9,172 रही।

अधिकारियों ने माना की प्रभावित होने वालों में वृद्धि लोगों की संख्या अधिक थी।

बोरेली ने कहा, मरने वालों में एक प्रतिशत 50 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के थे, जबकि 10 प्रतिशत- 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के, 31 प्रतिशत-70 से 79 वर्ष आयु वर्ग, 44 प्रतिशत- 80 से 89 आयु वर्ग और 14 प्रतिशत- 90 या इससे अधिक आयु वर्ग के रहे।

हेल्थ अथॉरिटी ने यह भी कहा कि ऐसा भी नहीं है कि केवल बुजुर्गो को ही अधिक संक्रमण का खतरा है। इटली के नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट (आईएसएस) ने बयान जारी कर कहा, कोविड-19 से संक्रमित 22 प्रतिशत मरीज 19 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *