भाजपा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी, बंगाल से मुस्लिम महिला उम्मीदवार 

“अब तक जारी चार लिस्ट में बीजेपी ने बड़े राज्यों में मुस्लिम उम्मीदवारों से बनाई दूरी”

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को तेलंगाना, केरल, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची (चौथी) जारी की। इस तरह अब तक कुल 232 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। इन चारों ही लिस्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भाजपा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में अब तक मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने से बची है।

पार्टी ने बिहार में अपने प्रमुख नेता शाहनवाज हुसैन को इस बार टिकट नहीं दिया है। 2014 में शाहनवाज भागलपुर सीट से 8000 मतों से हार गए थे। इस बार उनकी सीट जद(यू) के खाते में गई है। अब देखना यह है कि पार्टी अपने दूसरे प्रमुख चेहरे मुख्तार अब्बास नकवी को इस बार टिकट देती है या नहीं।

लेकिन हाल ही में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई मफूजा  को भाजपा ने पहली मुस्लिम महिला उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी की तरफ से जारी इस चौथी लिस्ट में तेलंगाना के 6, उत्तर प्रदेश के 3, केरल और पश्चिम बंगाल के एक-एक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जो चौथी लिस्ट जारी की गई है उसमें पार्टी ने यूपी के कैराना सीट से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का भी टिकट काट दिया गया है। मृगांका सिंह बीजेपी की ओर से बीते लोकसभा उपचुनाव में कैराना सीट से उम्मीदवार थीं. जिन्हें कैराना से तबस्सुम हसन ने हराया था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *