बैडमिंटन : चीन ने जीती एशिया मिश्रित टीम ट्रॉफी

हांगकांग, 24 मार्च : चीन ने जापान को 3-2 से हराकर रविवार को एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हे जितींग और डु यूए की चीनी जोड़ी ने मिश्रित युगल में जापान की युता वातानाबे और एरिसा हिगाशिनो को 21-17, 21-17 से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली।

इसके बाद कांता सुनेयामा ने पुरुष एकल में चीन के लु गुआंगजु को 21-18, 21-7 से मात देकर जापान को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। युगो कोबायाशी और ताकुरो होकी ने पुरुष युगल में चीन के हान चेंगकाई और झोउ हाओदोंग को 16-21, 21-18, 21-13 से हराकर जापान को 2-1 की बढ़त दिला दी।

लेकिन हान यू ने महिला एकल में सयाका ताकाहाशी को 17-21, 21-19, 21-17 से हराकर मैच 2-2 से बराबर पर ला दिया। महिला युगल में ली यिनहुई और डुफू ने जापान के अयाको सकुरमोटो और युकिको ताखाता को 21-16, 21-19 से हराकर चीन को जीत दिला दी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *