बुमराह एंड कंपनी ने भारत को बनाया विश्व विजयी : सहवाग


भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को लगता है कि जसप्रीत बुमराह ऐंड कंपनी ने भारत को विश्व पटल पर विजयी रथ पर सवार करने और टेस्ट में नंबर 1 टीम बनाने में अहम भूमिका निभाई है। भारत ने पहले टेस्ट में वेस्ट इंडीज को 318 रनों से हरा दिया। इस मैच की पहली पारी में जहां इशांत शर्मा ने 5 विकेट अपने नाम किए तो दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 7 रन देकर 5 विकेट लिए।

सहवाग ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हमारे पास पहले अच्छे गेंदबाज नहीं थे। जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, आशीष नेहरा जैसे गेंदबाज मेरे समय में थे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव जैसे गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करते देख खुशी होती है। यह लोग जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं वो शानदार है। इनके रहने से हमारे पास एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है।’

एक ओर जहां भारत ने विंडीज को बड़ी हार सौंपी तो दूसरी तरफ लीड्स में एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन इंग्लैंड को दे दी। अपने समय में तूफानी बल्लेबाजों में शुमार सहवाग के दिल में टेस्ट क्रिकेट के लिए खास जगह है। उनका मानना है कि स्टोक्स जैसे प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट और टेस्ट चैंपियनशिप का सही प्रचार करते हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *