बिहार में मिले कोरोना के 162 नए मरीज, सिर्फ पटना में 59

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 162 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1169 तक पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 162 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसमे सबसे अधिक पटना में 59 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके अलावे भागलपुर में 32 नए मरीज मिले हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 86 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1169 हो गयी है जिसमें अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में हैं।

पिछले 24 घंटों में 86 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं। पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कुल 83413 सैंपलों की जांच की गयी। राज्य में रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत है।

राज्य में रविवार को कोरोना के 218 नए मरीजों की पहचान की गई थी।

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय प्रधानों को अपने अधीनस्थ कर्मियों और अधिकारियों जो कोविड का टीका अब तक नहीं लिये हो, उन्हें चिह्न्ति करते हुए एहतियात खुराक दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया है। इधर, मास्क का उपयोग करने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *