बिहार में भाजपा-जदयू ‘भाई-भाई’, जातिगत जनगणना का विरोध नहीं : भूपेंद्र यादव


भारतीय जनता पार्टीके राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सहयोगी जनता दल युनाइटेड के साथ तालमेल ठीक चल रहा है. उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार की ओर से जातिगत जनगणना कराने के ऐलान पर बीजेपी का रुख साफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने कभी जातिगत जनगणना का विरोध नहीं किया है.

बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया को दिए इंटरव्यू में बिहार के मुद्दों पर चर्चा की. भूपेंद्र यादव ने बिहार की राजनीति में बड़ा और छोटा भाई के सवाल पर कहा, ‘हम दोनों भाई-भाई हैं, कोई दिक्कत नहीं है. सहयोगी जेडीयू के साथ हमारा तालमेल अच्छा है, सब ठीक चल रहा है. पिछले 15 वर्षो से बिहार में विकास के बहुत काम हुए हैं. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अनेक क्षेत्र में बेहतरी के लिए काम हो रहा है. बिहार में आगे भी दोनों दल मिलकर काम करेंगे.

बिहार में एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के सवाल पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि चूंकि एनआरसी को केंद्रीय स्तर पर भी मना कर दिया गया है, इसलिए यह कोई विषय नहीं है. उन्होंने कहा, ‘नागरिकता संशोधन कानून पर जेडीयू ने संसद में भी सपोर्ट किया था. नीतीश सरकार ने एनपीआर को भी लागू करने की बात कही है. एनपीआर एक संवैधानिक प्रक्रिया है. एनपीआर कांग्रेस के समय ही लाया गया था. देश के नागरिकों के विकास और उपलब्धियों तथा संसाधनों को जनता तक पहुंचाने के लिए डेटा की जरूरत होती है. सभी देशों में ऐसी व्यवस्था है, जो संवैधानिक विषय है, सरकार उस पर काम करेगी.’

यह जिक्र किए जाने पर कुछ राज्यों ने एनपीआर को लागू न करने की बात कही है, यादव ने कहा, ‘कौन क्या कहता है यह महत्वपूर्ण नहीं है. संविधान क्या कहता है यह महत्वपूर्ण है. हम रूल ऑफ लॉ के अंतर्गत हैं. संसद के द्वारा अधिकृत कानून सब पर लागू होते हैं.’

बिहार में प्रशांत किशोर की ओर से किए जा रहे नए प्रयोगों से एनडीए के सामने क्या किसी तरह की चुनौती खड़ी होगी? इस सवाल को खारिज करते हुए भूपेंद्र ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह विषय मेरी टिप्पणी के लायक है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *