बिहार में पर्यटकों के लिए मददगार होगी टूरिस्ट पुलिस

बिहार में पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम और पर्यटकों को मदद पहुंचाने के लिए टूरिस्ट पुलिस की तैनाती होगी। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए कवायद प्रारंभ कर दी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके तहत पहले गया जिले के बोध गया तथा नालंदा जिले के राजगीर में टूरिस्ट पुलिस की तैनाती की जाएगी। उसके बाद अन्य पर्यटकस्थलों में इनकी तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि टूरिस्ट पुलिस की तैनाती का उद्देश्य पर्यटक स्थलों में सुरक्षा तथा पर्यटकों के साथ पुलिस को फ्रेंडली व्यवहार देना है।

पुलिस के फ्रेंडली होने के बाद पर्यटक बेझिझक उन्हें अपनी समस्या बता सकेंगे। अधिकारी बताते हैं कि ऐसा नहीं टूरिस्ट पुलिस की अलग से भर्ती होगी, बल्कि संबंधित थानों के ही कुछ पुलिसकर्मियों को इसके लिए चयनित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर चयनित पुलिसकर्मियों को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें तैयार किया जाएगा।

सरकार का मानना है कि बोधगया और राजगीर में देश के पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटकों की संख्या भी अधिक होती है, ऐसे में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी समस्या से जुड़ी जानकारी भी कम होती है।

टूरिस्ट पुलिस को होटलों, स्थानीय पर्यटक स्थलों और उसके समुचित रास्ते और जाने के लिए उचित माध्यम की भी जानकारी होगी, जिससे पर्यटकों की वे पूरी मदद कर सकेंगे।

पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी बताते हैं कि पहले चरण में केवल दो पर्यटक स्थलों पर लागू करने की योजना बनाई गई है, उसके बाद अन्य पर्यटक स्थलों पर भी इसे लागू किया जाएगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *