बिहार में कोरोना के अब 5,247 मरीज, अब तक 31 मौतें

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,247 तक जा पहुंची. वायरस की चपेट में आने से अब तक 31 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई.|

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि अब तक कुल 1,02,318 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,247 हो गई है|

उन्होंने बताया, “पिछले 24 घंटों में 137 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 2,542 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,602 सक्रिय मामले हैं. तीन मई के बाद बाहर से लौटकर बिहार आने वाले लोगों में से 3,756 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है|

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है. डोर टू डोर स्क्रीनिंग में ऐसे व्यक्तियों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग भी की जा रही है|

वहीं, राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं|

उन्होंने कहा कि अभी ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या 5,991 है, जिनमें 1,63,329 लोग रह रहे हैं. इन क्वारंटाइन सेंटरों में अब तक 15,19,165 लोग रह चुके हैं. इनमें से 13,55,836 लोग क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *