‘फिलिस्तीन की आजादी का जश्न मनाएंगे मुसलमान…’ इजरायल पर अभी और हमले करेगा ईरान? खामनेई क्या कर रहे इशारा?

इजरायल पर ईरान के ताजा हमले के बाद दुनिया पर एक और बड़े युद्ध का संकट मंडराने लगा है. ईरान ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला किया था, जिसके बाद आशंका है कि इजरायल भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने पर चिंता जताते हुए दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. हालांकि ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खामनेई की बातों से दोनों देशों के बीच संघर्ष और बढ़ने की आशंकाओं को और बल मिल रहा है.

ईरान के सुप्रीम लीडर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर येरूशलम स्थित मुस्लिमों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक मस्जिद अल-अक्सा के ऊपर से गुजरते मिसाइल का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘दुष्ट शासन को दंडित किया जाएगा…’ उन्होंने अपनी पोस्ट में यहूदी राष्ट्र का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वह ‘इजरायल’ को ही ‘दुष्ट जायनिस्ट शासन’ के नाम से संबोधित करते रहे हैं.

खामनेई ने इसके साथ ही अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘कुद्स शरीफ़ (येरूशलम) मुसलमानों को दिया जाएगा और इस्लामी जगत फ़िलिस्तीन की आज़ादी का जश्न मनाएगा.’ सुप्रीम लीडर की इस पोस्ट से आशंका जताई जा रही है कि इजरायल पर ईरान अभी और हमले कर सकता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *