प्रतापगढ़ी की पहल पर जैन समाज के साथ परस्पर संवाद कार्यक्रम आयोजित

दिल्ली– कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष  इमरान प्रतापगढ़ी की पहल पर माइनॉरिटी डिपार्टमेंट ने जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को एक परस्पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने की।

संवाद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य , पूर्व AICC सचिव संजय बापना एक देश के अलग अलग राज्यों के प्रबुद्ध लोगों ने प्रतिभाग किया।

अध्यक्षीय भाषण में पवन बंसल ने कहा कि जैन समाज को अल्पसंख्यक दर्जा कॉंग्रेस पार्टी ने दिया जिससे तमाम सरकारी सुविधाओं में समाज की सहभागिता सुनिश्चित हुई ।

राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने जैन समाज को मज़बूती से माइनॉरिटी डिपार्टमेंट का साथ देने का आमंत्रण दिया साथ ही राज्यवार उचित प्रतिनिधित्व देने का आश्वासन भी दिया ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीपजैन आदित्य ने अपने संबोधन में कहा कि कई वर्षों बाद कांग्रेस पार्टी में जैन समुदाय के लोगों के साथ संवाद स्थापित की पहल की है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है। देश को बचाने के लिए आज कांग्रेस को मजबूत करना है और वह तभी संभव हो पायेगा जब कांग्रेस में जैन लोगों का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा ।

वहीं आल इंडिया कांग्रेस के पूर्व सचिव संजय बापना जी ने अपने संबोधन में कहा कि मुसलमानों की पहचान उनके नाम से ही हो जाती है, सिखों की व ईसाइयों की भी पहचान उनके नाम से हो जाती है लेकिन ये विडंबना है कि जैनियों की पहचान उनके नाम से नहीं हो पाती क्योंकि वो अपने नाम के आगे जैन नहीं लगाते बल्कि ज्यादातर गौत्र लगाते हैं और उसी का फायदा भाजपा व आरएसएस के लोग उठाते हैं और उन्हें हिन्दू बताने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

जैनियों को राजनीति क्षेत्र में आगे आना चाहिए और अपने आप को इतना मजबूत करे कि पार्टी आपको स्वयं चुनाव में टिकट दे इसके लिए जमीन पे काम करने की जरूरत है।

राहुल द्वारा जैनियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने पर नागालैण्ड से एकमात्र जैन प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग के राजेश कुंमार सेठी ने कहा कि नागालैण्ड प्रदेश में एक स्टेट माइनॉरिटी कमीशन स्थापित करना होगा जिससे अल्पसंख्यक लोग भारत सरकार द्वारा वेलफेयर स्कीमों को लाभ ले सके साथ ही जैनियों को अल्पसंख्यक सर्टिफिकेट नागालैण्ड सरकार से न मिलने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे दिलाने के लिए प्रदेश की सरकार से बात करे।

कार्यक्रम का संचालन वाइस चेयरमैन अनुरोध ललित जैन एवं गोवा प्रभारी आकाश छाजड़  ने संयुक्त रूप से किया ।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *